आचार्य श्री हरि जी महाराज के सान्निध्य में पट्टाबरावरी में 5 जुलाई से शुरू होगी छह दिवसीय श्रीकृष्ण कथा

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सोलन जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी के श्री बांके बिहारी मंदिर में 5 जुलाई से 10 जुलाई तक श्रीकृष्ण कथा एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन श्री बांके बिहारी सेवा धाम ट्रस्ट व स्थानीय श्रद्धालुओं के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।

इस पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पुराण कथा वाचक आचार्य हरि जी महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रीकृष्ण कथा एवं पुराण ज्ञान का अमृतपान भक्तों को कराएंगे। कार्यक्रम की जानकारी हरि सेवा धाम के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने दी।

उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य हरि जी महाराज के कर-कमलों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना से होगी। इस दिन कथा का समय सायं 4 बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

रविवार 6 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक मूल पाठ एवं पूजन और दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक कथा प्रवचन होंगे। प्रतिदिन कथा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी कश्यप ने बताया कि 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे यज्ञ पूर्णाहुति संपन्न होगी, जिसके उपरांत गुरु और शिष्य मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। आचार्य हरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। तत्पश्चात समापन भंडारे के साथ किया जाएगा।

श्री बांके बिहारी मंदिर के सक्रिय सदस्यों—ख्याली राम, अमर सिंह कौंडल, देवेंद्र शर्मा, संतराम कौंडल एवं कन्हैया लाल ने क्षेत्रवासियों तथा आचार्य हरि जी महाराज के सभी शिष्यों से अनुरोध किया है कि वे इस आध्यात्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

डीडी कश्यप ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पट्टाबरावरी पहुंचने की संभावना है और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page