ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़ दाड़लाघाट;-(राजेश/आशीष गुप्ता) दाड़लाघाट के साथ बसे गांव कोठी की निवासी सीमा शुक्ला की एक और एल्बम “सुन धाठु वालिए” रिलीज होते ही धमाल मचा रही है।बता दें कि सीमा शुक्ला और गौरव कौंडल की मधुर आवाज में फ्रंटलाइन फिल्म्स के बैनर तले बनी “सुन धाठु वालिए” विडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लांच कर दिया गया है।सीमा शुक्ला और गौरव कौंडल ने बताया कि इस गीत के बोल परमजीत पम्मी द्वारा लिखे गए हैं,जिसे भैरवी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है और साथ ही म्यूजिक भी दिया गया हैं।सीमा शुक्ला ने बताया कि इस गीत की वीडियो को अखिल चौधरी द्वारा निर्देशत किया गया हैं,जिसे काँगड़ा जिले की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।इससे पहले भी सीमा शुक्ला की तीन वीडियो एलबम रिलीज हो चुकी है जिनमें “दिल तीजो नही लाना” और दो भजन संगीत जिनमें “जय गोविंदा जय गोपाला” और “जोतां जाग रहियां” जैसे मशहूर भजन शामिल हैं जिन्हेंं चाहने वालों ने खूब सराहा है,सीमा शुक्ला और गौरव कौंडल को विश्वास है कि उन्हें अपने सुनने वालों का प्यार इसी तरह इस वीडियो में भी मिलेगा।सीमा शुक्ला सामाजिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है।उनका कहना है कि मेरी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने की हमेशा से प्रेरणा रहती है और भविष्य में भी रहेगी।