ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन मे विश्व कैंसर दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रवक्ता जीव विज्ञान नीलम शुक्ला ने विश्व कैंसर दिवस पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।नीलम ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के समय में कैंसर एक महामारी की तरह फ़ैल रहा है।यह कोशिकाओं का अनियंत्रित रूप से विभाजित होना है।ये अनुवांशिक,रेडिएशन,कैमिकल का अधिक प्रयोग और प्लास्टिक का उपयोग करने से हो सकता है तथा ये फूड पाइप,स्किन,फेफड़ों का व ब्लड कैंसर हो सकता है।कैंसर हर आयु के वर्ग को प्रभावित करता है।साथ में बताया कि सभी कैंसर मृत्यु का कारण नहीं बनते है परंतु कुछ कैंसर घातक होते है।विशेषकर ब्लड कैंसर किसी भी प्रकार का लक्षण नजर आने पर हमें डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,राकेश कुमार,धनी राम,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र लाल,विनोद कुमार,नरेंद्र कुमार,धर्म दत्त,सुमन,अनिता कौंडल,सुरेन्द्र कुमार,मदन लाल शर्मा,प्रवीण कुमार,वीना,मुकेश कुमार,रेखा,विजय कुमार,जागृति,रेणुका,नीलम शुक्ला,सुषमा,किरण बाला,नीलम ठाकुर,मंजू,जितेंद्र चंदेल,रजनीश गर्ग सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।