दाड़लाघाट के बाडीधार,घनागुघाट व शावग सहित अन्य क्षेत्रों में हुई बर्फबारी,किसानों के खिले चेहरे।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट)  सब उपमंडल दाड़लाघाट के बाड़ीधार,चौरटू,सरयांज,घनागुघाट,शिवनगर,कराडाघाट,शावग,कठपोल टिब्बा,ध्यानपुर,कांगरीधार सहित हरसँग धार में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी देखने को मिली।वहीं दूसरी ओर दाड़लाघाट व आसपास के इलाकों में बर्फ के फाहे बीच बीच मे गिरते हुए नजर आए,वहीं बीच बीच में बारिश का दौर भी जारी रहा।गौर रहे तकरीबन एक सप्ताह बीत जाने के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है।बारिश के साथ बर्फ के फाहे भी देखने को मिल रहे हैं।लोग कई वर्षों बाद इस नजारे को देखने के लिए लालायित हो रहे हैं।इस दौरान बर्फ देखने के लिए ग्रामीणों ने जहाँ बाड़ीधार व शिवनगर,घनागुघाट जाकर आनंद लिया।वहीं पिछले कल से हो रही बारिश से जहां ठंडक बढ़ गयी तो साथ ही साथ ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फ से तापमान में गिरावट भी देखने को आई है।वहीं बाजारों में लोगों की चहलकदमी भी कम ही देखने को मिली।स्थानीय लोग हरीश,प्रवीण ठाकुर,कमलेश,पवन चौधरी,अनिल गुप्ता,इंदरसिंह चौधरी,नरेन्द्र सिंह चौधरी,ओमप्रकाश,राकेश,देवराज,प्रदीप,सुमन गौतम,नीरज कपिला,राजेंद्र कपिल,पंकज,मनोज,अमित,मदन,निशांत,प्रेम केशव,दीपक गजपति,धनी राम चौधरी,श्याम,हेत राम ठाकुर,दीपक वशिष्ट आदि का कहना है कि इस बार यहां पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बर्फबारी हुई है।वहीं मौसम में तापमान की गिरावट से लोग कमरों में दुबके रहे तो युवा और बच्चे बर्फ में मस्ती करते नजर आए।लोगों के अनुसार यदि रबी फसलों की बात की जाए तो गेहूं मटर जैसी फसलों के लिए यह बर्फबारी काफी हद तक फायदेमंद मानी जा रही है।कुल मिलाकर फरवरी मास की शुरुआत कई वर्षों पश्चात स्थानीय लोगों को बर्फ के रूप में खुशी की सौगात लाई है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page