ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया के निवास स्थान पर देवघार वाले देवता की जात्रा के शुभ अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर देवता का विधिवत पूजन कर समरसता, समानता और भाईचारे की प्रार्थना की गई।

इस मौके पर हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, उपाध्यक्ष ललित मोहन कश्यप, सह सचिव मोहनलाल बुशैहरी, सूचना प्रभारी नरपत राम, मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार, लीग के नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष बलिराम संख्यान, ग्राम पंचायत साई के अध्यक्ष जियालाल, पूर्व महासचिव संतराम पंवर और मुख्य सदस्य गंगाराम मौजूद रहे।

सभी ने धार वाले देवता के चरणों में अर्की क्षेत्र में सामाजिक समरसता, आपसी प्रेम और समानता बनाए रखने की कामना की और देवता से क्षेत्र की खुशहाली व एकजुटता की प्रार्थना की ।

इस जात्रा ने सामाजिक एकता का संदेश देते हुए सभी को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया।





