हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाध्यक्ष शंकरदेव शर्मा की अध्यक्षता में उच्च उप शिक्षा निदेशक जगदीश नेगी से की मुलाकात

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की :- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ संगठनात्मक जिला दाड़लाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष शंकर देव शर्मा की अध्यक्षता में माननीय उप शिक्षा निदेशक उच्चतर जगदीश नेगी से उनके कार्यालय में मिला।

इस प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारिणी के सदस्य, जिसमें जिला संगठन मंत्री अमरदेव,जिला महामंत्री प्रदीप,जिला अतिरिक्त मंत्री भगतराम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जिला दाड़लाघाट की नवगठित कार्यकारिणी की सूची माननीय उप शिक्षा निदेशक जी को भेंट की गई।

उप शिक्षा निदेशक के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई । जिसमें वर्तमान समय में करोना के कारण स्कूल बंद है और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है इस विषय पर चर्चा हुई।

उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए और हर प्रकार की सावधानी को अपनाते हुए उचित दूरी बनाए रखते हुए एहतियात बरतना बहुत आवश्यक है क्योंकि अब दोबारा फिर से बहुत करोना केस बढ़ रहे हैं, जिसके कारण हर प्रकार की सावधानी बरतना जरूरी है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छठा वेतन आयोग लागू किया गया है ।उसकी विसंगतियों के बारे में भी चर्चा हुई।

इसमें उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि सरकार इस विषय पर विचाराधीन है और शीघ्र ही कोई सकारात्मक निर्णय सामने आएगा और जिन कर्मचारियों को इसमें लाभ नहीं हो रहा है उन्हें लाभ प्राप्त होगा। जिला अध्यक्ष ने माननीय उप शिक्षा निदेशक से निवेदन किया कि स्केलों की जो उनकी फिक्सेशन की जा रही है उसका पुनरीक्षण करवाने के लिए हर खंड स्तर पर एक प्रशिक्षण दिया जाए, ऐसे आदेश जारी हो जिसके बारे में उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि शीघ्र ही इसके बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page