ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- ग्राम पंचायत नवगांव के गांव समलोह (निचला) में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।
उनका वहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस मौके उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया।
संजय अवस्थी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों ने विधायक चुनकर उन्हें विधानसभा भेजा है उसके लिए वह सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते है।अवस्थी ने कहा कि वह राजनीति में सेवा भाव से आए है ताकि लोगों की सेवा कर सके।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जिन्हें विधायक संजय अवस्थी ने ध्यानपूर्वक सुना व उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत नवगांव के गांव डवारु के नए सामुदायिक भवन हेतु एक लाख व गांव समलोह के सामुदायिक भवन की छत के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अर्की यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,रोशन वर्मा,नरेश अवस्थी,बीडीसी सदस्य सन्याडी मोड़ व नवगांव रक्षा ठाकुर,प्रधान नवगांव कृष्ण गौतम,प्रधान सन्याडी मोड़ शंकर लाल,उपप्रधान चुनी लाल,वार्ड सदस्य नीम चंद,वीना देवी,कांता देवी,पूर्व बीडीसी हरीश,पूर्व उपप्रधान नवगांव कमल,पूर्व प्रधान सन्याडी जीत राम सहित समस्त इलाका वासी मौजूद रहे।