
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हंस फाउंडेशन टीम अर्की यूनिट एक,दो,तीन और चार ने स्कूल ओर गांव में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस नाटक में स्वच्छता,पोषण और नशा मुक्त जीवन के महत्व पर जोर दिया गया और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट,राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय शेरपुर,सीनियर सेकेंडरी स्कूल घडयाच,हाई स्कूल लडोग,आईटीआई दाड़लाघाट और गांव-कोलका,सेरा,समलोह,बखालग,खलनग और गांव टयूरू में आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक की टीम ने छात्रों तथा लोगों का खूब मनोरंजन किया।

हंस फाउंडेशन की तरफ से स्वास्थ्य जागरूकता की यह अच्छी पहल थी जिससे लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी भी मिली। इस मौके पर एसपीओ उमा ठाकुर,एसपीओ महेंद्र सिंह,एसपीओ मोहिनी,एसपीओ आशिश सहित नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकार रोहित वोहरा और उनकी टीम शामिल रहे।






