ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के माता-पिता, छात्र और घनागुघाट के स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकें प्रदर्शित की गईं, जिनमें कहानियाँ, काव्य, सामान्य ज्ञान एवं प्रेरणादायक किताबें शामिल थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत सदस्य मधुबाला ठाकुर ने शिरकत की।
विख्यात कवि व उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जगदीश नेगी, अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक और हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर द्वारा लिखी गई पुस्तकें भी प्रदर्शनी का हिस्सा रहीं।
इस मेले का मुख्य आकर्षण ‘सृजन संगम’ नामक काव्य संग्रह रहा जो घनागुघाट विद्यालय के छात्रों द्वारा लिखी गई पुस्तक है
विद्यालय के पुस्तकालय के लाइब्रेरियन हिंदी शिक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि पुस्तकालय की पुस्तकें विभिन्न वर्गों में प्रदर्शित की गईं ताकि छात्रों में पढ़ने का उत्साह बढ़ सके। साथ ही, टीएलएम और विज्ञान प्रदर्शनी भी विज्ञान शिक्षक राजेन्दर राणा के निर्देशन में आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, छात्रों द्वारा व्यावसायिक मॉडल भी प्रदर्शित किए गए, जिनका निर्माण व्यावसायिक प्रशिक्षक दीपांकर गिल और भावना चंदेल के निर्देशन में किया गया।

युवा एवं इको क्लब के प्रभारी, अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर हर्बल पौधों और फूलों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिससे अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने हर्बल,औषधीय पौधों तथा फूलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पंचायत प्रधान मधुबाला ठाकुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। बीडीसी सदस्या दीपिका ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से छात्रों का व्यक्तित्व के साथ व पर्यावरण जागरूकता भी बढ़ेगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक मेले का आयोजन छात्रों को पढ़ने के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें सफल करियर के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना है। पुस्तकों से न केवल हमारा ज्ञान बढ़ता है बल्कि हमारा व्यक्तिगत भी निखरता है। उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी के साथ विज्ञान और पौधों की प्रदर्शनी का संयोजन विद्यालय की एक अनूठी पहल है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ में देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, कामेश्वर, वर्मा, जोगिंदर कुमार, रोशन लाल ठाकुर, रवि राणा, खेम राज, मदन लाल , ज्वाला दास ठाकुर , कुलभूषण, शांती देवी, सोमा देवी और सभी छात्र भी उपस्थित रहे।




