
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय मंगरुड के कक्षा छठी के अनिरुद्ध शर्मा को भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता 2024-25 के लिए चुना गया है। उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए 10,000 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है,जिससे वह विज्ञान अध्यापक नरेंद्र कटवाल के मार्गदर्शन में एक इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट बनाएंगे और भविष्य में जिला सोलन इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय के मुख्याध्यापक एलआर ठाकुर ने अनिरुद्ध शर्मा की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी और विज्ञान अध्यापक नरेंद्र कटवाल के मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने अन्य बच्चों को भी इंस्पायर अवार्ड के बारे में जानकारी दी और इसी तरह मेहनत कर इंस्पायर अवार्ड में भाग लेने का आग्रह किया।







