
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-अर्की,नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अर्की में अर्की पुलिस और दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल के नेतृत्व में दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों के सेल और परचेज रजिस्टर की छानबीन की गई। अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी दवाई या सिरिंज नहीं दी जाए।

निरीक्षण के दौरान दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल ने दुकानों में रखी सभी दवाइयों की बारीकी से चेक किया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने जनता से आव्हान किया कि नशे के खात्मे को लेकर जारी जंग में पुलिस का साथ दें और अवैध तरीके से नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें।

दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल ने बताया कि अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक बिना पर्ची के नशीली दवाइयों को बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। आगामी समय में भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी। इस मौके पर एसएसआई अर्की सतपाल सिंह भी मौजूद रहे।






