जिला ऊना के लमलेहड़ा ब्रह्मकुमारीज केंद्र में महाशिवरात्रि महापर्व पर आयोजित हुआ प्रभावी समारोह

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: जिला ऊना के गांव लमलेहड़ा स्थित ब्रह्मकुमारीज केंद्र में महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में एक प्रभावी समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिला प्रभारी ब्रह्मकुमारी आशा दीदी, ब्रह्मकुमारी रितू बहन (अंब), बबिता बहन (मैहतपुर), ब्रह्मकुमार अवदेश भाई, अशोक भाई सहित जिलाभर से बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने भाग लिया।

समारोह की शुरुआत ब्रह्मकुमारी आशा दीदी द्वारा भगवान शिव के प्रतीक ब्रह्मकुमारीज ध्वज के ध्वजारोहण से हुई। उन्होंने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इसके आध्यात्मिक महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि परमात्मा के दिव्य अवतरण का यादगार महापर्व है। जब सृष्टि में धर्म की अति ग्लानि होती है, तब परमात्मा अवतरित होकर सज्जनों की रक्षा, दुष्टों का विनाश और सत्य धर्म की स्थापना करते हैं।

ब्रह्मकुमार अशोक भाई ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में उतारने से शिव बाबा से सतत् याद बनी रहती है। अमृत वेला में योग का अभ्यास त्याग और समर्पण के साथ करना चाहिए।

ब्रह्मकुमारी रितू बहन ने कहा कि आत्मिक उत्थान से विश्व परिवर्तन संभव है। कर्मों का सही भुगतान करने से मानसिक स्थिति सशक्त होती है और योगमय जीवन की ओर बढ़ा जा सकता है।

ब्रह्मकुमारी बबिता बहन ने शिव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव संदेश रथ यात्रा 16 से 26 फरवरी तक जिलाभर में निकाली जाएगी, जिसका समापन गगरेट स्थित शिवबाड़ी मंदिर में होगा।

समारोह में परंपरा के अनुसार शिव बाबा को भोग अर्पित कर सभी ने ब्रह्म भोजन ग्रहण किया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page