ब्यूरो, दैनिक हिमाचल हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बसंतपुर के मस्तराम शाह क्रिकेट मैदान में दो महीने से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसंतपुर पंचायत के वार्ड सदस्य धनीराम मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबला महादेव 11 पाहल और सुपर स्ट्राइकर 11 बसंतपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बसंतपुर ने 12 ओवर में 75 रन बनाए, जिसे महादेव पाहल की टीम ने 11.3 ओवर में 5 विकेट से हासिल कर लिया। पाहल के धीरज को मैन ऑफ द मैच और राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
विजेता टीम महादेव पाहल को ट्रॉफी और 31,000 रुपये नकद इनाम दिया गया, जबकि उपविजेता बसंतपुर को ट्रॉफी के साथ 15,000 रुपये नकद पुरस्कार मिला।

मुख्य अतिथि धनीराम ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने आयोजन समिति के लिए 11,000 रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर खेल समिति के अध्यक्ष पवन कुमार, श्यामलाल, विनोद कुमार, मस्तराम, राजीव, मनू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


