
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,थाना बागा में एक चोरी का मामला दर्ज किया गया है। लहोटी बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के साईट इंजीनियर विक्रान्त सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार कंपनी का पाइप लाइन का कार्य बेरल गांव में चल रहा है,जो आईपीएच विभाग दाड़लाघाट के अंतर्गत आता है। पाइपों का स्टोर गांव सिंहारली में आईपीएच पंप हाउस के पास है,जिसकी रखवाली के लिए संदीप कुमार को चौकीदार के रूप में नियुक्त किया गया था।

शिकायत के अनुसार 9 फरवरी 2025 को संदीप कुमार ने विक्रान्त सिंह को फोन करके बताया कि जब वह अपने स्टोर पर पहुंचा,तो उसने पाया कि 4 पाइपें 65 एमएम लंबाई 6 मीटर गायब थीं। संदीप कुमार ने अपने वर्करों से भी पूछताछ की,लेकिन सभी ने पाइपों को ले जाने से इनकार किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।









