
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में बच्चों में कलात्मक और रचनात्मक विकास करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें इको क्लब के छात्रों ने अपने अपने मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छठी से आठवीं कक्षा के और नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी बहुत ही सुंदर मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों से मॉडल की व्याख्या करवाकर की। इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के बारे में मॉडल से संबंधित जानकारी दी। बच्चों के मॉडल की सभी अध्यापकों ने सराहना की। प्रधानाचार्य ने प्रवक्ता जीव विज्ञान नीलम शुक्ला और विज्ञान स्नातक अध्यापिका रुचि गुप्ता,किरण बाला और सभी बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और कलात्मक और रचनात्मक विकास होता है। मॉडल बनाने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों से भी अपील की कि वह आगे भी बढ़ चढ़कर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग ले। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।








