
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में हिमाचल मोटर चालक संघ की पहली शाखा का गठन होने जा रहा है,जिसके लिए सदस्यता अभियान 15 फरवरी से शुरू होगा। चालक संघ के उप्रधान व दाड़लाघाट शाखा के सदस्यता प्रभारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जो भी चालक दाड़लाघाट में गाड़ियां चला रहें हैं,वो 15 फरवरी से शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें व अन्य पेशेवर चालकों को भी सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें।

संघ के महामंत्री सत्यम शर्मा ने कहा है कि आए दिन चालकों के साथ हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इसके लिए संगठन को मजबूत करना अत्यावश्यक है। चालक संघ की 3 शाखाओं का गठन होना है जिसमें हिमाचल के तीन सीमेंट उद्योगों दाड़लाघाट अंबुजा,ए.सी.सी. बरमाणा व अल्ट्राटेक बागा को चुना गया है। उन्होंने सभी चालकों से कहा कि वे इस सदस्यता अभियान में भाग लें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघ को मजबूत बनाएं।










