
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट पुलिस ने स्यार में एक ड्राईक्लीन की दुकान में छापा मारकर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने दुकान के मालिक हरीराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें एक मुखबर से सूचना मिली कि दुकान में अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस ने दुकान में छापा मारा और 24 बोतलें अवैध शराब बरामद की। एसडीपीओ दाड़लाघाट संदीप शर्मा का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 39(1) (ए) के तहत पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ अवैध शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
