ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत युवा आज़ाद क्लब छियाछी द्वारा आयोजित अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश (विक्की) ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सुबाथु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि बाबा इलेवन रामशहर की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 5100 रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 3100 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष सतीश (विक्की) ठाकुर ने क्लब को अपनी ओर से 5100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ सख्त कानून लागू किए हैं। साथ ही, विधायक संजय अवस्थी की सोच के अनुरूप अर्की विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि युवा खेलों में भाग लेकर अपना शारीरिक और मानसिक विकास कर सकें।
इस अवसर पर युवा आज़ाद क्लब के उप प्रधान और मुख्य सलाहकार किशोर, लक्की ठाकुर, इंद्र, अमन, हैप्पी, आकाश, तनु, जॉनी, चंद्र शाही, मुकेश, नरेश चौहान, गगन, सचिन, गुरु, बिंदर, अनूप, और सूरज सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।




