ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की त्रैमासिक बैठक 24 फरवरी 2025 (सोमवार) को प्रातः 10 बजे देव होम एवं फूड कॉर्नर (गाहर) अर्की में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिला पेंशनर्स कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

संघ के पदाधिकारियों ने जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे इस अहम बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, क्योंकि 28 फरवरी 2025 को उपायुक्त महोदय के साथ संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में चर्चा के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।
संघ के वरिष्ठ सदस्य के.डी. शर्मा ने बताया कि पेंशनरों की लंबित मांगों पर विशेष चर्चा होगी, क्योंकि वर्तमान सरकार के गठन को एक वर्ष से अधिक हो चुका है, लेकिन अभी तक संयुक्त सलाहकार समिति का गठन नहीं हुआ और न ही बैठक आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी कई बार राज्य कार्यकारिणी को आश्वासन दिए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस त्रैमासिक बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी।

साथ ही, 24 फरवरी 2025 को जिला स्तरीय पेंशन एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठनों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक भी उपायुक्त महोदय के साथ आयोजित होगी, जिसमें जिले भर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह प्रेसनोट मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने जारी किया है।

