ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सी एंड वी अध्यापक संघ जिला सोलन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष दुर्गानंद और राज्य महासचिव देवदत्त ने की। इस बैठक में जिला अध्यक्ष सहित लगभग सभी खंडों के अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी ने भाग लिया।

बैठक में छात्र और अध्यापक हितों पर चर्चा की गई और नई कार्यकारिणी के गठन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। सभी खंड अध्यक्षों को सदस्य शुल्क पंजिका वितरित की गई। यह निर्णय लिया गया कि खंड स्तर के चुनाव 7 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएं। इसके बाद, जिला स्तर का चुनाव 23 मार्च 2025 को राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित किया जाएगा।
राज्य अध्यक्ष और राज्य महासचिव ने सभी खंडों को अग्रिम शुभकामनाएं दी और चुनावों को सद्भावनापूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की।




