ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में एसएमओ सेविंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड की छात्राओं को टूल किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को आवश्यक उपकरण प्रदान कर उनके व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देना और उनके पेशेवर विकास में सहायता करना था। यह वितरण दानोघाट पंचायत की प्रधान मंजू ठाकुर के नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होता है।