ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में छठी से आठवीं और नवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस की जानकारी देने के उद्देश्य से सांयकालीन सत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने की। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में जिला व सत्र न्यायालय सोलन से अधिवक्ता रमन गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्लस टू के बाद हम किस किस क्षेत्र में जा सकते है और आगे क्या क्या अवसर है बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
अपने संबोधन के दौरान लॉ करने के लिए कैसे एडमिशन होती है और कितने साल की होती है बारे में जानकारी दी साथ ही न्यायिक प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी साझा की। अपने वक्तव्य में सभी बच्चों से हर रोज न्यूज पेपर पढ़ने और अपडेट रहने को कहा ताकि आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।