ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के चिल्कापल्ली गांव में रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार बिजली पहुंचाई गई। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत संभव हो पाई, जिसका उद्देश्य दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में विकास की रोशनी फैलाना है।

इस ऐतिहासिक मौके पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि बिजली की पहुंच से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। उन्होंने कहा कि रात में उजाला होने से न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि बच्चों को पढ़ाई के बेहतर अवसर मिलेंगे और ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।
ग्रामीणों ने इस विकासात्मक पहल पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अपने सपनों को सच करने की दिशा में बड़ा कदम बताया। प्रशासन द्वारा इस योजना के तहत अन्य नक्सल प्रभावित गांवों को भी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का संकल्प दोहराया गया।



