
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रथम वाहिनी बटालियन सोलन के कमान अधिकारी कर्नल राजीव थॉमस का आगमन हुआ। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,उप प्रधानाचार्य महेंद्र पाल व अन्य अध्यापकों ने कर्नल राजीव थॉमस का अभिवादन किया।

कमान अधिकारी ने एनसीसी ट्रूप का निरीक्षण किया और एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के प्रति जोश व जज़्बा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। थर्ड ऑफिसर सुमन बट्टू ने विद्यालय की एनसीसी इकाई की तरफ से कर्नल राजीव थॉमस को एक स्केच फ्रेम भेंट कर उनका आभार जताया।







