
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने शिमला न्यायालय से आए जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा और अजय मेहता की उपस्थिति में राष्ट्रीय झंडा फहराया। इसके बाद पंचायत के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने राष्ट्र गान गाया। बंसी राम भाटिया ने इस मौके पर कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान के सम्मान की याद दिलाता है और हमें अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।

शिमला जिला के सत्र न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा और अजय मेहता ने भी उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है और हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में पंचायत सचिव धनीराम धरोच,उप प्रधान हेमराज ठाकुर,पंचायत सदस्य मस्तराम,नेमचंद,उमेश कुमार,ललित कुमार,पवन कुमार,कांता देवी,पिंकी देवी,शारदा,अमर देई और विमला देवी,पंचायत चौकीदार पवन शर्मा मौजूद रहे।







