ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिला के चौपाल के चंजालपुल इलाके में देर शाम करीब 7 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब 5 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। प्रकाश नामक नेपाली मूल के व्यक्ति की बेटी अनुषा घर से बाहर निकली थी, तभी घात लगाए तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर ले जाने की कोशिश की। बच्ची की मां की चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ घबरा गया और कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया।

हमले में बच्ची को पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। परिवार वालों ने फौरन बच्ची को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल नेरूवा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रकाश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्थानीय निवासी जगदीश ठाकुर की जमीन पर डेरा डाले हुए रहता है।
इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।




