ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की सोलन इकाई द्वारा वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर सोलन जिला गायत्री परिवार के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बैठक की अध्यक्षता देवीरूप शर्मा द्वारा की गई, जिसमें आगामी वर्ष के लिए कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यकारिणी में विभिन्न तहसीलों के लिए संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिला संयोजक के रूप में देवीरूप शर्मा को चुना गया। तहसील संयोजक पदों पर प्रवीण शर्मा (सोलन), आज्ञा दत्त (कसौली), देवी सिंह (नालागढ़), रूप लाल ठाकुर (कंडाघाट) और राकेश शर्मा (अर्की) को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक के दौरान आगामी वर्ष में सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। नवनियुक्त संयोजकों ने संगठन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और आध्यात्मिक जागृति को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।



