ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट की ओर से आयोजित कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन सरस्वती विद्या मंदिर के खेल मैदान में हो गया। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान दाड़लाघाट राजेश गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट के अध्यक्ष चेतन ठाकुर,सचिव तनुज शुक्ला और कोषाध्यक्ष तरुण ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमों ने भाग लिया और दोनों खेलों में रोमांचक मैच देखने को मिले। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएवी दाड़लाघाट और ममलीग के बीच हुआ,जिसमें डीएवी दाड़लाघाट ने जीत हासिल की और ममलीग रनर-अप रही। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिलासपुर और डीवाईसी स्पोर्ट्स दाड़लाघाट के बीच हुआ,जिसमें बिलासपुर ने जीत हासिल की और डीवाईसी स्पोर्ट्स दाड़लाघाट रनर-अप रही।
मुख्य अतिथि पूर्व उपप्रधान दाड़लाघाट राजेश गुप्ता ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा मंच प्रदान करती है और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट के अध्यक्ष चेतन ठाकुर और सचिव तनुज शुक्ला ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट के अध्यक्ष चेतन ठाकुर,उपाध्यक्ष रजत भार्गव,सचिव तनुज शुक्ला,कोषाध्यक्ष तरुण ठाकुर,आशीष गुप्ता, हिमेश गौतम,मृदुल शर्मा,साहिल ठाकुर,ईशान,तरुण,विवेक,योगेश ठाकुर,अभिषेक,लक्ष्य,कबीर और भवानी सहित अन्य युवाओं ने भाग लिया।