ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में लोहड़ी पर्व उमंग और हर्षोल्लास के साथ कॉलेज परिसर में मनाया गया। बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने इस पर्व को धार्मिक उत्साह और भाव के साथ मनाया। कार्यक्रम में रेवड़ियां, गच्चक और मूंगफली को अग्नि में डालकर आहुति दी गई और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोहड़ी गीत, भांगड़ा, गिद्दा और हिमाचली लोकनाटी की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष, प्रबंधन समिति के सचिव और उप प्रधानाचार्य ने सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ और बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे और पर्व को शानदार ढंग से मनाया।