ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 1, गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 281, 125(ए), 125(बी) बीएनएस और 187 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा अपने कार्यालय से घर की ओर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वे कार पार्किंग के सामने से गुजर रहे थे, शालाघाट की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शिमला के आईजीएमसी रैफर कर दिया गया।

डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी बाइक चालक की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मामले में सहयोग की अपील भी की है। यह मामला प्रणव शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 4, अर्की के बयान पर दर्ज किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने और सड़कों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके।


