ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट पंचायत के तहत अंबुज होटल से जाने वाले रास्ते से लेकर शिव मंदिर दाड़ला तक नाले में इन दिनों गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे हैं। यह नाला अंबुज होटल से होते हुए शिव मंदिर दाड़ला से धोबटन के लिए जाता है। इस समस्या के चलते स्थानीय लोगों को गंदगी की बदबू से परेशानी झेलनी पड़ रही है,साथ ही आने-जाने वाले लोगों को भी बहुत परेशानी होती है। नाले में गंदगी की समस्या न केवल स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है,बल्कि यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके अलावा शिव मंदिर के पास पुली भी बंद है,जिससे कूड़े के ढेर की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर बारिश हुई तो सारी गंदगी नाले से सड़क पर आ जायेगी,जिससे समस्या और भी बढ़ जाएगी।
स्थानीय लोगों में समाजसेवी अनिल गुप्ता,मनोज गौतम,प्रेम केशव,मनसा राम,बाबू राम,प्रेम,जय सिंह,कमलेश,जगत राम,श्याम और कमल सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस समस्या को हल करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे ताकि स्थानीय लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके। इस समस्या को हल करने के लिए स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों से मांग की है कि वे नाले की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने होंगे और स्थानीय लोगों को इसके लिए प्रेरित करना होगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि नाले में गंदगी की समस्या को हल करने के लिए स्थानीय प्रशासन और अंबुजा फाउंडेशन दाड़ला को भी ध्यान देना चाहिए।
बॉक्स…..
उधर,पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया ने बताया कि समस्या के बारे में वे जानते हैं और इसका समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मकान मालिकों के पास रहने वाले किराएदार गुपचुप तरीके से नाले में कूड़ा फेंक देते हैं,जिससे कूड़े के ढेर बढ़ रहे हैं। पंचायत प्रधान ने बताया कि पंचायत द्वारा सफाई के लिए ट्रैक्टर लगाया गया है और नियमित रूप से सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करते हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी इस समस्या का समाधान नहीं करना चाहते हैं। अब पंचायत द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाकर ऐसे लोगों को हिदायत दी जाएगी जो नाले में कूड़ा फेंकते हैं। अगर वे फिर भी नहीं मानते हैं,तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।