ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में शहीद विजयंत थापर के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें सभी अध्यापकों और छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय की छात्रा हर्षिता पाल ने उनके साहसिक और प्रेरणादायक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे विजयंत थापर ने अपने देश के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य भारतेन्दु भार्गव ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद विजयंत थापर का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने शहीद के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया।
यह भी उल्लेखनीय है कि शहीद विजयंत थापर का ननिहाल अर्की में था, जिससे उनका इस क्षेत्र से विशेष लगाव था। कारगिल युद्ध के नायक विजयंत थापर की वीरता और त्याग को याद करते हुए, कार्यक्रम ने सभी के मन में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का भाव जागृत किया।