ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला सोलन पूर्व सैनिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी दाड़लाघाट रोशन लाल ठाकुर और विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक जोगेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। स्कूल प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें मुख्यतः योग,हरियाणवी डांस,नाटी,छोटे बच्चों द्वारा सैनिकों को समर्पित एकांकी प्रस्तुत की गई। साथ ही मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में भी अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि रोशन लाल ठाकुर ने अपने अभिभाषण में सभी का धन्यवाद किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य भगत राम वर्मा ने मुख्य अतिथि,अभिभावक अध्यापक संघ,अभिभावकों,स्कूल स्टाफ और बच्चों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।