ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) ने पीएम श्री की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। डाइट सोलन में आयोजित विभिन्न क्लबों की गतिविधियों में विद्यालय ने तीन गतिविधियों डिजिटल क्वेस्ट,लोकल आर्ट एंड ड्रामा और क्रिएटिव आर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि मंथन मंडल की वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और अध्यापक इन्हें तराशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है और यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों और कर्मचारियों ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें आगे भी ऐसी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।