ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार के विद्यार्थियों ने हाल ही में एक चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का आयोजन प्रधानाचार्य रेखा राठौर के नेतृत्व में किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में दसवीं से 12वीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया,जिन्हें उप प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर,टीजीटी आर्ट्स सुरेश कुमार,टीजीटी नॉन मेडिकल जगदीश चंद और टीजीटी आर्ट्स राज ठाकुर ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक भ्रमण की शुरुआत माता चामुंडा के दर्शन से की। इसके बाद उन्होंने डलहौजी,खज्जियार और चंबा की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने धर्मशाला में धौलाधार पहाड़ियों की तलहटी में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट स्टेडियम का भी भ्रमण किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने मेकलोडगंज,भागसूनाग मंदिर और भागसुनाग वॉटरफॉल का भी भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के अंतिम चरण में विद्यार्थियों ने माता बगलामुखी और माता चिंतपूर्णी के दर्शन किए।
इसके बाद विद्यार्थियों ने श्री आनंदपुर साहिब में स्थित विरासत ए खालसा का भी भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य के द्वारा इस शैक्षिक भ्रमण को यादगार बनाने का प्रयास किया। शैक्षिक भ्रमण के पश्चात तीनों सदनों के लीडर्स वंदना ठाकुर,बबली और प्रिया ने शैक्षिक भ्रमण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को न केवल हमारी समृद्ध पर्यटन विरासत से परिचित करवाते हैं बल्कि उनके ज्ञान में वृद्धि कर उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को इस शैक्षिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।