ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक विश्राम गृह कुनिहार में इकाई के अध्यक्ष आर.पी. जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि पेंशनधारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बिलों का भुगतान न होने के कारण बीमार पेंशनधारियों को इलाज कराने में काफी मुश्किलें हो रही हैं।
बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि जनवरी 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए और लंबित तीन महंगाई भत्ते की किस्तें जल्द जारी की जाएं। पेंशनरों ने यह भी कहा कि सरकार ने अभी तक जुलाई 2022 से 30 महीने और जनवरी 2023 से 23 महीने के एरियर के भुगतान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, जिससे नाराजगी बढ़ रही है।
बैठक में यह घोषणा की गई कि भारतीय राज्य पेंशन महासंघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 17 दिसंबर 2024 को मंडी जिला के मंडी में आयोजित होगा, जिसमें कुनिहार इकाई के पेंशनधारी भी भाग लेंगे। बैठक में महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने पेंशनरों की समस्याओं को विस्तार से समझाया।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में ओम प्रकाश गर्ग, भगवान सिंह, विद्या गर्ग, कंचल माला, अशोक कुमार, हरदेव भारद्वाज, जगदीश शाह, हरी दास, एस.पी. शर्मा, जे.पी. शाह, गोपाल कृष्ण, भवानी शंकर, राजेश जोशी और सोहन लाल समेत कई पेंशनधारियों ने भाग लिया।