ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- 3 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट मेंअंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर द् हंस फाउंडेशन की टीम विशेष रूप से विद्यालय पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक के स्वागत भाषण से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, डॉ. शिल्पा ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिव्यांग छात्रों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन योजनाओं का सही तरीके से लाभ उठाने और दिव्यांग छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में लगभग 2 करोड़ लोग किसी न किसी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास की दिशा में तब तक प्रगति नहीं हो सकती, जब तक इन दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्यधारा में शामिल कर, उन्हें उचित अवसर और कौशल विकास का मौका नहीं दिया जाता।
हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग छात्रों को समाज की मुख्यधारा में लाना और उनके लिए समान अवसर सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज में दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने यह संदेश दिया कि दिव्यांग छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार आधारित शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिव्यांग व्यक्तियों को उनके अधिकारों और उपलब्ध संसाधनों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि वे समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमा देवी ने भी अपने विचार साझा किए और दिव्यांग छात्रों के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षण स्टाफ और छात्रों ने दिव्यांगता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने दिव्यांग छात्रों के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई l इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों का निरीक्षण भी किया गया l इसके अलावा किशोरियों को 90 सैनिटरी किट भी वितरित की गईं। इस मौके विद्यालय की मेडिकल इंचार्ज बबीता शर्मा, डॉ शिल्पा ठाकुर, मेडिकल ऑफिसर उमा ठाकुर फार्मासिस्ट उमा भारती,लैब टेक्नीशियन रमन कुमार,पायलट हरीश कुमार,आशा वर्कर , विद्यालय के शिक्षक व समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।