ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में एड्स जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्मार्ट एलईडी के माध्यम से एड्स के कारणों, इसके लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही, भारत में स्वास्थ्य लापरवाही और एड्स के बढ़ते मामलों से संबंधित आंकड़े भी दिखाए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रशिक्षित विज्ञान स्नातक अनिता ने छात्रों को एक प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने एड्स के मिथकों को दूर करते हुए इस बीमारी से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट किया और छात्रों से जिम्मेदार जीवनशैली अपनाने की अपील की। व्याख्यान के बाद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने भाग लिया और स्थानीय लोगों को भी एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे अभियान युवाओं को शिक्षित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होते हैं।