ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,सोलन जिला के शिक्षा खंड धुन्दन के बीआरसी कार्यालय परिसर में पहली शिक्षक मां कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बृजलाल पंवर ने बताया कि इस कार्यशाला में शिक्षा खंड धुन्दन व अर्की से कुल 31 माताओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के बारे में जागरूक करना था।
पहली शिक्षक मां कार्यक्रम में मुख्य विषय प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के शारीरिक विकास,बौद्धिक विकास,भाषा विकास,सामाजिक एवं भावनात्मक विकास और रचनात्मक विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिसोर्स पर्सन दिलीप कुमार और दीपक सुमन का मुख्य योगदान रहा।