ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत पोषण और स्वास्थ्य की महत्ता पर गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के तेली आंगनवाड़ी केंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य निर्माण अधिकारी और नार्थ रीजन हेड अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से स्वस्थ मातृत्व और स्वस्थ्य शिशु के महत्व पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना समन्यक अजीत कुमार सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही पोषण और स्वास्थ्य दिवस का विधि आयोजन स्वस्थ्य विभाग,समेकित वाल विकास परियोजना के तहत चिन्हित गावों और ग्राम पंचायतों के माध्यम से नियमित रूप से करता रहेगा। स्वस्थ्य परियोजना के तहत 42 से अधिक गावों में कार्यकर्म संचालित हो रहे हैं और स्वस्थ शिशु और स्वस्थ मातृत्व कार्यक्रम को संपादित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई और उन्हें स्वस्थ्य जीवन के महत्व को समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान, अविका शर्मा को प्रथम और चारवी को द्वितीय स्थान मिला। स्वस्थ माता का पहला स्थान संयुक्त रूप से डिंपल देवी और सविता देवी को दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट ने गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की और उन्हें स्वस्थ्य जीवन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में स्वस्थ्य सखी हर्षा देवी,बंटी देवी,रीनू वर्मा,सोमा देवी,रीना देवी,गीता कपूर,बिमला देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संतोष गौतम,सहायिका गर्भवती कमला देवी और धात्री माताओं के साथ 40 से अधिक लोग उपस्थित रहे।