ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने चार उप निदेशकों को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक (स्कूल) के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। राज्यपाल ने विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया। यह पदोन्नति हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2022 के तहत वेतन मैट्रिक्स के स्तर-23 में की गई है।

प्रकाश चंद, जो वर्तमान में धर्मशाला, जिला कांगड़ा में उप निदेशक (गुणवत्ता) के पद पर कार्यरत हैं, को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, शिमला-1 में तैनात किया गया है। बसंत कुमार, जो वर्तमान में किन्नौर जिले में उप निदेशक (गुणवत्ता) के पद पर कार्यरत हैं, को उच्च शिक्षा निदेशालय (निरीक्षण संवर्ग), शिमला-1 में तैनात किया गया है। जगदीश चंद नेगी, जो वर्तमान में सोलन जिले में उप निदेशक, उच्च शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं, को उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला-1 में नियुक्त किया गया है। रेखा कपूर, जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, शिमला-1 में तैनात किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, इन अधिकारियों को वेतन निर्धारण के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख से एक माह के भीतर एफआर-22 के प्रावधानों के तहत विकल्प चुनना होगा।




