ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित जी.एन.एम.पी.एस. विद्यालय में हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ द्वारा आयोजित सब-जूनियर (14 वर्ष से कम आयु) की राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में सोलन जिले की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के सभी जिलों और तीन संबंधित यूनिटों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में सोलन की लड़कियों की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में सोलन की टीम ने मेजबान जी.एन.एम.पी.एस. सिरमौर की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, सोलन के लड़कों की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उन्हें ए.पी.एस. डगशाई की टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और वे उपविजेता बनकर रजत पदक हासिल करने में सफल रहे।
जिला सोलन बास्केटबाल संघ के महासचिव राजकुमार पाल ने बताया कि दोनों टीमों की इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षकों का समर्पण है। सोलन की टीम के साथ गए प्रशिक्षकों उमेश पाल, अमरदीप सिंह, जय ठाकुर और दिनेश ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को निखारा।
सोलन लौटने पर खिलाड़ियों और कोचों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिला बास्केटबाल संघ के प्रधान भारत भूषण भारद्वाज, राज मोहम्मद खान, संजय ठाकुर, हेमंत गुप्ता और भुवनेश्वर गुप्ता ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता में सोलन जिले की टीमों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि जिले में खेल प्रतिभाएं लगातार निखर रही हैं और भविष्य में ये खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने में सक्षम हैं।




