ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में एनसीसी दिवस के मौके पर एक सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाया और एनसीसी दिवस पर पोस्टर भी बनाए।
कार्यक्रम के पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल प्रांगण और पसल गांव में सफ़ाई अभियान चलाया,जिसमें प्रथम वर्ष के 25 और द्वितीय वर्ष के 22 कैडेट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कैडेट्स ने अनुशासन का बेहतरीन परिचय दिया।
एनसीसी प्रभारी हरेंद्र वर्मा ने एनसीसी के महत्व और एनसीसी के अनुशासनात्मक मूल्यों के बारे में बताया। उन्होंने कैडेट्स को देशभक्ति और समाज सेवा की प्रति प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया।