ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की में एनसीसी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी के प्रथम वर्ष के 25 और द्वितीय वर्ष के 23 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत परेड मार्च पास से हुई, जिसमें कैडेट्स ने अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, देशभक्ति पर आधारित कविता पाठ, रस्साकसी, पुश-अप प्रतियोगिता, और एनसीसी गीत का प्रस्तुतीकरण शामिल रहा। इन गतिविधियों ने कैडेट्स के शारीरिक और मानसिक कौशल को उजागर किया।
इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी दुष्यंत भार्गव ने एनसीसी के महत्व और इसके अनुशासनात्मक मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैडेट्स को देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।