ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा प्राइवेट आईटीआई दाडलाघाट में जीडीए फ़ैसिलिटेटर स्वाति गौतम द्वारा एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं में हो रहे एनीमिया की पहचान करना और उन्हें स्वस्थ आहार के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में सरकारी टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वाति गौतम ने बताया कि एनीमिया विशेष रूप से बच्चों के इस आयु वर्ग में देखा जाता है,क्योंकि वे अपने खानपान का ध्यान नहीं रख पाते हैं। कार्यक्रम में 110 प्रशिक्षुओं और 15 प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिनका एचबी टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कम एचबी स्तर वाले प्रशिक्षुओं के लिए परामर्श और आहार संबंधी आदतों के सत्र आयोजित किए जाएंगे। आने वाले तीन महीनों के बाद फिर से एचबी टेस्ट किया जाएगा।
इस मौके पर स्टाफ नर्स किरण,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मीना,सुनील धीमान,राजेश शर्मा,राकेश कौशल,मोहित शर्मा,धनीराम,सोनू शर्मा,मोनिका चंदेल ने भाग लिया।