ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(छात्र) अर्की में आयोजित खंड स्तरीय बाल मेला कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। इनमें से एक प्रमुख प्रतियोगिता फेस पेंटिंग थी, जिसमें रा व मा विद्यालय मांझू की संगम पाठशाला के छात्र शुभम पंवर ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए पूरे खंड में पहला स्थान प्राप्त किया।
शुभम ने फेस पेंटिंग में शिव और पार्वती का अद्वितीय चित्रण किया, जिसे देखकर सभी ने उनकी कलात्मक क्षमता की सराहना की। इस सफलता का श्रेय शुभम ने अपने गुरुजनों को दिया, विशेष रूप से अपने कला अध्यापक मनोज कुमार को, जिन्होंने उन्हें इस कला में पारंगत किया और प्रेरित किया। विद्यालय के प्रभारी देवेंद्र कौशिक ने भी शुभम को उसकी शानदार सफलता पर बधाई दी।