ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की जिला सोलन इकाई,की जयनगर में बीते कल मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विशेष रूप से जिला कार्यकारिणी सोलन के महासचिव धनी राम चौहान उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से कई अहम मांगें रखी गईं। पेंशनर्स ने 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक के बकाया वेतनमान और इसी अवधि में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन बकाया को जल्द से जल्द जारी करने की अपील की। इसके साथ ही, 1 जुलाई 2022, 1 जनवरी 2023, 1 जुलाई 2023, 1 जनवरी 2024 और 1 जुलाई 2024 से देय महंगाई राहत का एरियर सहित भुगतान की भी पुरजोर मांग की गई।
इसके अलावा, बैठक में सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा और अन्य कार्यकारिणी नेताओं के खिलाफ चल रही विशेषाधिकार हनन और अनुशासनात्मक कार्रवाई को शीघ्र वापिस लेने की मांग की गई। महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि यह मांगें पूरी नहीं हुईं, तो संघर्ष में उनके समर्थन में खड़ा रहेगा।
बैठक में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हरि दास का नई सदस्यता ग्रहण करने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक में अन्य प्रमुख सदस्य जैसे हरदेव महाजन, बालकिशन ठाकुर, श्याम लाल ठाकुर, प्रताप सिंह, गोपाल शर्मा, भगत राम शर्मा, लच्छी राम, शेर सिंह, संत राम, रूप लाल, राम लाल, विद्यासागर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।