ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में दो दिवसीय खंडस्तरीय बाल मेले का समापन हुआ। इस मेले में पहले दिन अर्की खंड के प्राईमरी के 17 क्लस्टर के 204 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा दूसरे दिन अप्पर प्राईमरी 14 कलस्टर के 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मेले के मुख्यातिथि ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप रहे। इस दौरान मुख्य आकर्षण समूहगान, समूह नृत्य, एकलगान, एकल नृत्य, म्यूजिकल कुर्सी दौड़, थैला दौड़, चम्मच दौड़, फैंसी ड्रेस व चित्रकला प्रतियोगिता रहे। इस अवसर पर मुख्यतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में खेल, संस्कृति व पढाई के प्रति भावना बढती है व बच्चे ऐसे आयोजनों में बढ-चढकरभाग लेते हैं। उन्होंने बच्चों को अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसका विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता,स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम,स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीपक गुप्ता,समाजसेवी व अधिवक्ता भीमसिंह ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, स्थानीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक व स्टाफ, खंड की विभिन्न पाठशालाओं से आए शिक्षकों, स्कूल स्टाफ सहित बच्चे व अन्य मौजूद रहे ।