ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अर्की विधानसभा का उपचुनाव आप सभी लोगों के सहयोग से जीत लिया,अब 2022 का मुख्य चुनाव भी आप लोगों के सहयोग से भारी मतों से जीतेंगे,यह उदगार आज ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने पंचायत कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट,बरायली व रौडी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जैसे इस उपचुनाव में कार्यकर्ताओं ने कार्य किया वैसा ही कार्य खूब मेहनत के साथ 2022 में करें।उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।इस अवसर पर उन्होंने तीनों पंचायतों में पंचायत कांग्रेस कमेटी का भी गठन किया।जिसमें दाड़लाघाट पंचायत से मनोज गौतम,रौडी से प्रेम केशव व बरायली पंचायत से कमलेश गौतम को प्रधान बनाया गया।बाकी कार्यकारिणी बनाने के लिए इन प्रधानों को अधिकृत किया।उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत कांग्रेस के प्रधानों को बधाई दी।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता लाला शंकर दास,मोहन सिंह ठाकुर,जगदीश ठाकुर,राजेश गुप्ता,सुरेंद्र ठाकुर,राजेश शर्मा,प्यारेलाल,बाबूराम,मनशा राम,अमरदेव,जसवंतसोनी,जयसिंह,सोहनलाल,उमेश,ललित,जयदेव,सत्यप्रकाश,दीपक,पवन,विक्रम व तीनो पंचायतों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।