ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट अपना स्थापना दिवस 17 दिसंबर को मनाएगा।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि 17 दिसम्बर 2021 को यूनिट अपना स्थापना दिवस के मौके पर मासिक बैठक का आयोजन भी करेगा।सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा इस दिन सभी पुरानी मांगों के बारे में एक बार फिर प्रदेश सरकार को चेताया जाएगा।इस दिवस के दौरान वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।यूनिट के अध्यक्ष सुखराम नड्डा ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया है 17 दिसम्बर को प्रातः ग्यारह बजे नम्होल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इस दिन सभी मांगों पर विचार किया जाएगा।इसलिए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनाए।